युवतियों, महिलाओं ने एन्जॉय किया पावरफिट जिम फिटनेस कैम्प
रविवार | स्मृति वन सीकर के बगीचे में पावरफिट जिम द्वारा विशेष रूप से युवतियों एवें महिलाओं के लिए आयोजित आउटडोर सर्किट फिटनेस कैम्प को सभी मेंबर्स जोश के साथ सभी ने बहुत एन्जॉय किया। कार्यक्रम में 15 से 65 साल तक की युवतियां एवें महिलाएं शामिल हुई ।
पावरफिट जिम के सीईओ अभिषेक तिवाडी ने बताया की सुबह 6:30 बजे शुरू हुए सर्किट रूटीन में सबसे पहले वार्म उप करवाया गया, एवें उसके बाद वहां आई महिलाओं की मदद से ही फिटनेस सर्किट तैयार किया गया जिसमें हर्डल ट्रेनिंग, टायर वर्कआउट, रोप वर्कआउट, पुश उप, स्क्वाट के लिए पॉइंट्स बनाये गए। जिम की तरफ से, आये मेंबर्स को बी सी डबल ऐ इंटर वर्कआउट ड्रिंक भी दिया गया।
पूरा वर्कआउट पावरफिट के एक्सपर्ट सर्टिफाइड ट्रेनर शशांक सैनी की देख रेख में हुआ। सैनी ने बताया की पूरा सर्किट हाई इंटेंसिटी ट्रेनिंग के फंडामेंटल्स पर तैयार किया गया, जिसमें कम समय में ज्यादा कैलोरीज बर्न की जा सकती है।
जिम की सह संस्थापिका माधुरी तिवाडी ने बताया की हाइ इंटेंसिटी वर्कआउट खास तौर से उनके लोगों के लिए कारगर है, जो काफी कोशिश के बाद भी वजन करने में सफल नही हो पा रहे है, या उन लोगो के लिए जो एक बार तो वजन कम कर चुके है, लेकिन आगे कम करने में नाकाम साबित हो रहे है।
फिटनेस कैम्प में जिम सीईओ अभिषेक तिवाडी, सह संस्थापिका माधुरी तिवाडी, एक्सपर्ट ट्रेनर शशांक सैनी, सहयोगी शेरजील क्रिस्टी, सहयोगी बसंत दाधीच, पूजा दाधीच, पूनम, निवेदिता सिंह, अनामिका नाथ, सावित्री मिश्रा, राघवी, रेशम कंवर आदि मौजूद रहे।
