मंडल स्तरीय जंबूरी तैयारी शिविर संपन्न
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में चार दिवसीय मंडल स्तरीय जंबूरी तैयारी शिविर मंडल मुख्यालय जयपुर पर आयोजित किया गया जिसमें जयपुर संभाग के सीकर अलवर दोसा जयपुर के स्काउट गाइड सदस्य जो कि जंबूरी में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे उन ढाई सौ से ज्यादा सदस्यों ने भाग लिया
शिविर में शिविर कला ,प्रदर्शनी झांकी, स्किलो रामा ग्लोबल डेवलपमेंट विलेज ,कलर पार्टी मार्च पास्ट ,स्काउट्स एंड गाइड्स की सिगनलिंग, रंगोली, क्विज, पेट्रोल इन काउंसिल, कैंप फायर लोक नृत्य स्काउट, शिविर ज्वाल लोक नृत्य गाइड, मिट्टी के बर्तन बनाना फ्रेंडशिप बैंड बनाना प्लास्टर ऑफ पेरिस के खिलौने बनाना लाख का कार्य टाई एंड डाई पेंटिंग ड्राइंग पेपर में सी के कार्य क्ले पेंटिंग एक्रेलिक पेंटिंग, बोगल बनाना, मोमबत्ती बनाना चौक बनाना , सरकंडे के आइटम, झूट के कार्य, फूड प्लाजा,जिसमें दाल, बाटी, चूरमा ,लहसुन की चटनी, मिर्च के टपोरे, डोयडा, घेवर ,फिणी ,बाजरे की राबड़ी, मक्की की राबड़ी ,कड़ी ,सहित अनेक व्यंजन बनाए गए
सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारी की ।
इस अवसर पर शानदार प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें राजस्थान की संस्कृति वेशभूषा खान पान रहन सहन त्योहार परंपरागत खेल गहने पहनावा स्काउट गाइड गतिविधियां विभिन्न प्रकार के डाक टिकट सिक्के और नोट सहित अनेक प्रकार के संग्रह नेशनल ग्रीन को विज्ञान के मॉडल हंस कला की सामग्री एवं अनुपयोगी वस्तुओं की से बने हुए मॉडल्स की प्रदर्शनी लगाई गई ।
शिविर में पूर्व राज्य आयुक्त रघुवीर सिंह शेखावत, पूर्व राज्य संगठन आयुक्त स्काउट महेंद्र स्वामी, राज्य संगठन आयुक्त स्काउट पूर्ण सिंह शेखावत ,लीडर ट्रेनर बंशीधर शर्मा, जय गोविंद शर्मा पूर्व राज्य संगठन आयुक्त स्काउट उत्तर पश्चिम रेलवे व जयपुर नगर निगम के जनप्रतिनिधियों ने अवलोकन किया
शिविर का संचालन दामोदर प्रसाद शर्मा सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट एवं श्रीमती नीता शर्मा सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड ने किया । कार्यक्रम के दौरान बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर कल्पना शर्मा सीओ गाइड अलवर शरद शर्मा स्काउट जयपुर रितु शर्मा सीओ गाइड जयपुर , सीकर से किशन लाल सियाग, कैलाश चंद्र शर्मा, सुशील कुमार शर्मा शिवदयाल, राजेश्वर , शांति स्वामी, संदीप कुमार,हसा शर्मा, सांवरमल यादव महेंद्र सिंह पुनिया सुभाष चंद्र , दोसा से श्रीकांत शर्मा, अलवर से प्रवीण कुमार, जयपुर से अनीता सिंह एवं जयपुर संभाग के विभिन्न स्थानीय संघ के सचिव व स्काउट गाइड व स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन ने भाग लिया ।
Previous post
Related Posts
भारत सरकार की रेबीज रोकथाम
Mar 18, 2021
They reward those who denounce their brothers and sisters, sowing distrust and ill-will. They freeze our hearts and our tongues. who provokes, praises.
They reward those who denounce their brothers and sisters, sowing distrust and ill-will. They freeze our hearts and our tongues. who provokes, praises.
They reward those who denounce their brothers and sisters, sowing distrusts and ill-will. They freeze our hearts and our tongues. who provokes, praise.