झुंझुनूं : राजस्थान के झुंझुनूं जिले से संचालित प्रिंस रेबीज रोकथाम संस्थान का प्रमुख कर्तव्य लोगों को एनिमल बाइट स्पेशल रूप से डॉग बाइट के प्राथमिक इलाज के बारे में जागरूक करना ही नहीं अपितु लाखों लोगों को और डॉक्टरों को रेबीज रोकथाम प्रशिक्षण दिलवाना सुनिश्चित करना है। इसके अलावा प्रिंस रेबीज रोकथाम संस्थान के पास में जो भी डॉग बाइट के केस आते है उनको रेबीज प्रोटोकॉल व घाव की ग्रेड के अनुसार इलाज दिलाता है। अब तक संस्थान ने संपूर्ण राजस्थान ही नहीं अपितु राजस्थान के बाहर भी लगभग 3000 लोगों को डॉग वाइट का प्राथमिक इलाज दिलवाया है। प्रिंस रेबीज रोकथाम संस्थान भारत सरकार के संकल्प-2030 तक संपूर्ण भारत को रेबीज मुक्त बनाने के महाजागरूक अभियान पर काम कर रहा है। इसके अलावा आम लोगों को डॉग बाइट के प्राथमिक इलाज के लिए जागरूक, सतर्क,सजग, सावधान व शिक्षित करना है।
Previous post
Hi, this is a comment.
To get started with moderating, editing, and deleting comments, please visit the Comments screen in the dashboard.
Commenter avatars come from Gravatar.