जयपुर फिटनेस फेस्टिवल – 12-13 नवम्बर को जयपुर में हो रहा है, राजस्थान का सबसे बड़ा बॉडीबिल्डिंग कम्पटीशन एवं एक्सहिबिशन
जयपुर | 12 – 13 नवम्बर को आदर्श नगर स्थित दशहरा मैदान में जयपुर फिटनेस फेस्टिवल के तत्वाधान में राजस्थान का सबसे बड़ा बॉडीबिल्डिंग, पावरलिफ्टिंग एवं फिटनेस एक्सहिबिशन आयोजित हो रहा है |
चैंपियनशिप में अलग अलग श्रेणियों में कुल 15 लाख रूपये की इनामी राशि, फिटनेस सपलेमेन्ट्स आदि वितरित की जायेंगे इसके अलावा अलग अलग श्रेणियों में खिलाड़ियों को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट, मैडल आदि भी दिए जाएंगे |
जयपुर फिटनेस फेस्टिवल के ऑर्गनाइज़र एवं फिटनेस एंट्रेप्रेनर गिरिराज सैनी ने बताया की, इस कार्यक्रम और पूरे इवेंट के माध्यम से उनका टारगेट राजस्थान के स्पोर्ट्स एथलीट्स को सुनियोजित प्लेटफार्म देने का है, जिससे की राजस्थान को आने वाले दिनों में एक स्पोर्ट्स सुप्पोर्टिव स्टेट के रूप में देखा जा सके | सैनी ने बताया की जयपुर फिटनेस फेस्टिवल में राजस्थान से ही नही बल्कि पूरे भारत से टॉप एथलीट्स और सेलिब्रिटी एथलीट्स अलग अलग भूमिकाओं में हिस्सा ले रहे है, जिनमें भारत सिंह वालिया, भुवन चौहान, ठाकुर अनूप सिंह, वरिंदर घुमान, जितेंद्र राजपूत, विक्रम फोगाट जैसे नाम कार्यक्रम में शिरकत करने वाले है
जयपुर फिटनेस फेस्टिवल में रजिस्ट्रेशन के लिए www.jaipurfitnessfestival.com विजिट कर अधिक जानकारी ली जा सकती है |
