रविवार दिनांक 4 दिसंबर 2022 का दिन सीकर जिले एवं कंवरपुरा ग्राम के लिए ऐतिहासिक बन गया। भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से गांव को डिजिटल साक्षर एवं सक्षम बनाने के लिए युद्ध स्तर पर किए गए कार्य के औपचारिक उद्घाटन हेतु गांव के उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय स्टेट बैंक के राजस्थान मुखिया श्री राजेश कुमार मिश्रा मुख्य महाप्रबंधक, श्री प्रभात कुमार मिश्रा महाप्रबंधक, श्री शशिनाथ मिश्रा उप महाप्रबंधक, शेखावाटी विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रो. श्री भागीरथ सिंह बिजारणिया, श्री गोवर्धन सिंह बाजिया सरपंच ग्राम पंचायत कंवरपुरा, बैंक स्टाफ एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। मुख्य महाप्रबंधक ने सीकर जिले का पहला डिजिटल गांव बनने पर गांववासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की, एवं इस शानदार कार्य के लिए सभी लोगों की सराहना की। महाप्रबंधक श्री प्रभात कुमार मिश्रा ने बताया कि पहला तो हमेशा पहला ही होता है, राजस्थान के कंवरपुरा ग्राम पहला डिजिटल गाँव बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। उप महाप्रबंधक श्री शशि नाथ मिश्रा ने भी कार्यक्रम की सफलता पर टीम एवं ग्रामवासियों को हार्दिक बधाई दी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि उपकुलपति श्री भागीरथ सिंह बिजारणिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए एवं गांव को डिजिटल के साथ-साथ इको फ्रेंडली बनाने पर भी जोर दिया और गांव को हरित बनाने के लिए अपनी तरफ से भरपूर सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। इसी दौरान कंवरपुरा आंगनबाड़ी केंद्र का बैंक द्वारा नवीनीकरण किया गया एवं बच्चों के लिए टेलीविज़न, टेबलेट, अन्य शिक्षण सामग्री एवं खिलौने उपलब्ध करवाए गए।
कार्यक्रम की मेजबानी भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय सीकर द्वारा की गई, जिसमें श्री हेमंत कुमार शर्मा क्षेत्रीय प्रबंधक ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं सरपंच तथा ग्राम वासियों द्वारा किए गए सहयोग की सराहना की। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती कमला गर्वा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं लघु नाटिकाओं के माध्यम से बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने, योनो ऐप, बीमा, ऋण आदि के बारे में क्षेत्रीय भाषा में ग्रामवासियों को जानकारी प्रदान की गई, जिनकी प्रस्तुति से अतिथिगण भी अभिभूत नजर आए एवं छात्रों की सराहना की। कार्यक्रम में पारितोषिक वितरण किया गया। सरपंच श्री गोवर्धन लाल जी बाजिया ने भारतीय स्टेट बैंक द्वारा गांव को डिजिटल बनाए जाने एवं देश के मानचित्र पर इंगित कराने के लिए बैंक का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में सुश्री अंकिता अग्रवाल मुख्य प्रबंधक ने धन्यवाद ज्ञापित किया। गांव को डिजिटल बनाने में क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय की टीम – विजेंद्र सिंह, अरुण कुमार शर्मा, अजीत सिंह, अरुण सिंह, अरविंद कुमार, सोनू एवं रोहिताश आदि की मुख्य भूमिका रही। कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे और कार्यक्रम की सराहना की।
They reward those who denounce their brothers and sisters, sowing distrust and ill-will. They freeze our hearts and our tongues. who provokes, praises.
They reward those who denounce their brothers and sisters, sowing distrust and ill-will. They freeze our hearts and our tongues. who provokes, praises.
They reward those who denounce their brothers and sisters, sowing distrusts and ill-will. They freeze our hearts and our tongues. who provokes, praise.
They reward those who denounce their brothers and sisters, sowing distrusts and ill-will. They freeze our hearts and our tongues. who provokes, praise.